पंजीकरण फॉर्म को स्कूल से एकत्रित किया जा सकता है, जिसमें निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ विधिवत भरा और जमा किया जाएगा :
1) 4 नवीन पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो (विद्यार्थी )
2) नवीन पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो ( माता पिता एक-एक)
3) कक्षा 8 की टी॰सी॰ (मूलप्रति)
4) कक्षा 8 की अंकतालिका की फ़ोटोकोपी
5) आधार कार्ड की फ़ोटोकॉपी ( छात्र एवं माता पिता)
6) विद्यार्थी की मेल आईडी
7) 2 मोबाइल न० (एक व्हाट्सएप नंबर)
8) बैंक पासबुक की फ़ोटो कॉपी (विद्यार्थी)
9) जाति प्रमाण पत्र ( S.C. & O.B.C.)
10) SMDC अनुशासन अनुबन्ध पत्र ( विद्यालय से मिलेगा )