प्रवेश प्रक्रिया में प्रवेश परीक्षा अथवा अहर्ता परीक्षा में कुल प्राप्तांक प्रतिशत तथा वरीयता क्रम के आधारपर किए जाएंगे |
1) आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा |
2)आरक्षण स्थान हर अभ्यर्थियों के उपलब्ध ना होने पर प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि के बाद सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से भरे जा सकते हैं |
3)जिले के मूल निवासी अभ्यर्थी को जिसने प्रवेश हेतु आवश्यक योग्यता परीक्षा बाहर के जनपद से उत्तीर्ण की है, किंतुयदि वह प्रवेश का इच्छुक है तो सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं आरक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा तभी प्रवेश संभव हो सकेगा |
4) सभी कक्षाओं में प्रवेश विद्यालय द्वारा निर्धारित मेरिट के आधार पर किए जाएंगे |
5) सभी कक्षाओं में प्रवेश हेतु Permanaent Education Number (PEN) प्रस्तुत करना अनिवार्य है |
6) सभी कक्षाओं में प्रवेश हेतु ब्लड ग्रुप प्रस्तुत करना अनिवार्य है |
Admission Rules Read Carefully